एनआरएलएम डीसी और कंप्यूटर ऑपरेटर ने वसूली रिश्वत, फिर आऊपरेटर ने महिला से की छेड़छाड़
एनआरएलएम डीसी और कंप्यूटर ऑपरेटर ने वसूली रिश्वत, फिर आऊपरेटर ने महिला से की छेड़छाड़

एनआरएलएम डीसी और कंप्यूटर ऑपरेटर ने वसूली रिश्वत, फिर आऊपरेटर ने महिला से की छेड़छाड़

बागपत, 31 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के उपायुक्त (डीसी) और कंप्यूटर ऑपरेटर पर महिलाओं के समूहों के खातों में जल्द रुपये भेजने के नाम पर रिश्वत लेने और कंप्यूटर ऑपरेटर पर महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस मामले में अदालत के आदेश पर सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिले की एक गांव निवासी महिला ने बताया कि एनआरएलएम के तहत गरीब महिलाओं का एक समूह बनाया जाता है जिसमें 10-20 सदस्य होती हैं। सरकार द्वारा एक समूह को 1.25 लाख रुपये दिए जाते हैं जिससे महिलाएं अपना कोई लघु व्यवसाय कर सकें। उनके गांव में पांच-छह समूह सक्रिय हैं। समूह को एनआरएलएम के उपायुक्त ब्रजभूषण व संविदा पर कार्यरत सहायक ऑपरेटर (कंप्यूटर ऑपरेटर) अनुज रुपये आवंटित करते हैं जिनका कार्यालय विकास भवन में है। आरोप है कि अधिकारी और कर्मचारी ने महिलाओं के समूहों के खाते में जल्दी रुपये भेजने की एवज में दस-दस हजार रुपये वसूले, लेकिन तीन माह बाद भी समूहों के खाते में रुपये नहीं पहुंचे। इस संबंध में वह समूहों की अन्य महिलाओं के साथ डीसी के कार्यालय पहुंचीं। आरोप है कि सहायक आपरेटर अनुज ने उसके साथ गाली-गलौज कर छेड़छाड़ की। अन्य महिलाओं ने किसी तरह उसको बचाया। आरोपित ने धमकी दी कि अफसरों से शिकायत की तो समूह कैंसिल कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी भी दी। घटना की पुलिस अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अफसरों ने सुनवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने अदालत की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया। इस संबंध में थाना प्रभारी शिव प्रकाश सिंह का कहना है कि आरोपित डीसी ब्रजभूषण व सहायक ऑपरेटर अनुज के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गई है। केस की विवेचना के आधार पर कार्रवाई की। हिन्दुस्थान समाचार/ गौरव साहनी/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in